सोनीपत: लघुशंका में गया ड्राइवर, बदमाश ले उड़े नकदी व मोबाइल

सोनीपत, 30 मई (हि.स.)। सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक से

33 हजार रुपए और मोबाइल फोन चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित ड्राइवर राजू ने बताया

कि वह मूल रूप से आगरा (उ.प्र.) के बासवानी गांव का निवासी है और वर्तमान में पटेल

नगर, सोनीपत में रह रहा है। पुलिस को इसकी शिकायत गुरुवार को दी गई है।

राजू 27 मई को पशुपति ग्लास से ऑटो में दरवाजों के शीशे लेकर

बेरी गया था। वहां से उसे 33 हजार रुपए का भुगतान मिला, जिसे लेकर वह आधी रात सोनीपत

लौट रहा था। रास्ते में रोहणा गांव के पास वह लघुशंका के लिए रुका। उसने अपना मोबाइल

व रुपए ऑटो के गल्ले में रखे और खेत की ओर चला गया। लौटने पर उसने देखा कि दो-तीन युवक

मोटरसाइकिल पर उसके ऑटो के पास खड़े थे। वह उन्हें देखते ही भाग गए। जब राजू ने ऑटो

का गल्ला चेक किया तो पाया कि उसका काले रंग का पर्स, जिसमें 33 हजार रुपए नकद और मोबाइल

फोन था, चोरी हो चुका है। पहले तो राजू ने खुद चोरों की तलाश की, लेकिन जब सफलता नहीं

मिली तो 29 मई को खरखौदा थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच

शुरू कर दी है। अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator