सोनीपत: स्वच्छता प्रहरी बने नागरिक, शहर काे संवारने वाले कर्मचारी सम्मानित

सोनीपत: स्वच्छता प्रहरी बने नागरिक, शहर काे संवारने वाले कर्मचारी सम्मानित

सोनीपत, 31 मई (हि.स.)। शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में सोनीपत

नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान एक जनभागीदारी का संदेश दे रहा है। मेयर

राजीव जैन की अगुवाई में यह अभियान जनजागृति और प्रेरणा का माध्यम बनता जा रहा है।

सोनीपत नगर निगम मेयर राजीव जैन ने कहा कि स्वच्छता अभियान

तभी सफल होगा जब हर नागरिक स्वच्छता प्रहरी की भूमिका निभाएगा। उन्होंने शहर की सामाजिक,

धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं से अपील की कि वे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक

करें और इस मुहिम की कमान संभालें।

शनिवार को चलाए गए विशेष सफाई अभियान के तहत मेयर जैन ने पश्चिमी

जोन के दो कर्मठ सफाई कर्मचारियों सोनिया और राजबीर को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार

और पटका पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान का उद्देश्य अन्य कर्मचारियों

को प्रेरित करना है ताकि वे अपनी ड्यूटी में लापरवाही न करें। सफाई अभियान महाराजा अग्रसेन चौक से सेक्टर 15 बाईपास और ककरोई

चौक से सेक्टर 23 मोड़ तक चलाया गया। मेयर ने चिंता व्यक्त की कि रेहड़ी वाले व दुकानदार

सड़क पर कचरा फेंक देते हैं और आम नागरिक गाड़ियों में कूड़ा डालने की बजाय चौराहों पर

फेंकते हैं, जिससे स्वच्छता अभियान को झटका लगता है। जल्द ही शहर की सभी संस्थाओं की

बैठक बुलाकर स्वच्छता मिशन में सहयोग मांगा जाएगा। इस अभियान में पार्षद, सफाई निरीक्षक

व अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator