सोपोर में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के तीन आतंकी आकाओं की संपत्ति जब्त

सोपोर में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के तीन आतंकी आकाओं की संपत्ति जब्त

श्रीनगर, 20 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर उप-जिले में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के तीन आतंकी आकाओं की संपत्ति जब्त की। पुलिस ने बताया कि एक कार्रवाई में सोपोर पुलिस ने आज नौपोरा तुज्जर के अर्शीद अहमद तेली, फिरदौस अहमद डार उर्फ उमर डार और नजीर अहमद डार उर्फ शब्बीर इलाही दोनों निवासी हरवान की 29 मरला जमीन जब्त की।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि संपत्ति की जब्ती एफआईआर संख्या 28/2008 से जुड़ी है जो पुलिस स्टेशन सोपोर में ईएमआईसीओ अधिनियम की धारा 2/3, आईपीसी की धारा 120-बी और 121 और शस्त्र अधिनियम की धारा 7/25-27 के तहत दर्ज की गई है। सक्षम न्यायालय से उचित मंजूरी के बाद राजस्व अधिकारियों के समन्वय में सोपोर पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत कार्रवाई की गई। इससे पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में रहने वाले तीनों को अदालत ने अपराधी घोषित किया था।

पुलिस ने कहा कि कुर्की का उद्देश्य फरार आरोपियों पर अदालत के सामने पेश होने और कानून का सामना करने के लिए दबाव बनाना है। पुलिस ने कहा कि यह कदम सोपोर पुलिस द्वारा आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने, जवाबदेही सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने के निरंतर प्रयासों में एक और कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

administrator