स्कूली छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

नाहन, 21 मई (हि.स.)। सिरमौर जिला में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत 10 वी की छात्रा ने घर पर आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। यह घटना नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत पंचायत सैलानी कटोला की है यहां छात्रा ने अपने घर डूंगा खाला में स्कुल ड्रेस के दुपट्टे से लटककर जान दे दी। छात्रा के इस कदम से कई सवाल भी उठे हैं जिनका पुलिस जाँच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह छात्रा वरिष्ठ राजकीय माध्यमिक पाठशाला सैन वाला में पढ़ती थी। रोजाना की तरह वः स्कुल गयी थी।

अमुमन वो स्कुल से बस में घर आती थी लेकिन मंगलवार को वो छात्रा कड़कती धुप में लगभग कगार किलोमीटर तक पैदल ही घर पहुंची और घर में पहुंचते ही उसने न खाना खाया और न ही पानी पीया शायद उसके दिमाग में कुछ और हो चल रहा था। जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता जोगिन्दर सिंह दिहाड़ी मजदूरी करते हैं जबकि माता पानी भरने गयी थी। इसी बीच कुछ देर बाद छात्र ने कमरे की छत से लगे कुंडे से अपनी ड्रेस के दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कुल की एक शिक्षिका की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। स्कुल में पढ़ाई को लेकर कोई बात हुई जो उसके मन को अशांत कर गयी। जिस कमरे में छात्रा ने फंदा लगाया उसकी चिटकनी बंद की हुई थी और उसकी छोटी बहन जोकि 5 वर्ष की है वहीं सोई हुई थी। घरवालों ने छोटी बेटी को दरवाजा खोलने को कहा और दरवाजा खुलते ही वो लोग अंदर का दृश्य देखकर होश खो बैठे। उनके परिजनों ने लटकी छात्रा को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही काला अम्ब पुलिस मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नाहन मैडिकल कॉलेज भेज दिया।

एस पी सिरमौर निश्चिन्त नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

administrator