
देहरादून, 28 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के समग्र विकास एवं आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में राज्य सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं। स्थानीय उत्पादों और उद्यमों को बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओं और स्थानीय लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना हमारी प्रतिबद्धता है।
बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की जनता का हित हमारे लिए सर्वाेपरि है, राज्य हित से जुड़े विषयों पर आज कैबिनेट ने जो महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, वह इस दिशा में की गई महत्वपूर्ण पहल है। उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमों में संशोधन कर विभिन्न विभागों में अब 10 करोड़ तक के कार्य स्थानीय लोगों के द्वारा किये जायेंगे। स्वयं सहायता समूहों एवं एमएसएमई तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए क्रय वरीयता प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड़ मेगा इंडस्ट्रियल एवं इन्वेस्टमेंट नीति 2025 को मंजूरी मिलने से राज्य के मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना के लिए और अधिक आधार तैयार होंगे। इससे राज्य की आर्थिकी को भी बढ़ावा मिल सकेगा। इसके साथ ही उत्तराखण्ड योग नीति 2025 लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इससे बड़ी संख्या में राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा आम जनता के स्वास्थ्य संवर्धन की राह प्रशस्त होगी।
बनबसा में सैनिक स्मारक के लिए 1.43 करोड़ स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के अन्तर्गत टनकपुर के बनबसा में सैनिक स्मारक निर्माण की पूर्व में की गई घोषणा को संशोधित किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंपावत के अन्तर्गत बनबसा में सैनिक स्मारक के निर्माण के लिए 1.43 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal