स्पेन ने नाटो रक्षा खर्च 5 फीसदी करने के प्रस्ताव को बताया ‘अव्यावहारिक और प्रतिकूल’

स्पेन ने नाटो रक्षा खर्च 5 फीसदी करने के प्रस्ताव को बताया ‘अव्यावहारिक और प्रतिकूल’

मैड्रिड, 19 जून (हि.स.)। स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने नाटो महासचिव मार्क रुटे को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि रक्षा खर्च को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि प्रतिकूल भी है। यह जानकारी स्पेनिश समाचार पत्र ‘एल पेस’ और राष्ट्रीय प्रसारक ‘आरटीवीई’ ने दी है।

सांचेज ने अगले सप्ताह हेग में होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन से पहले एक पत्र के माध्यम से यह आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने लिखा, यह प्रस्ताव हमारे गठबंधन के प्रति प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक नहीं है।

स्पेनिश प्रधानमंत्री का कहना है कि 5 फीसदी रक्षा खर्च का लक्ष्य किसी देश की सामूहिक रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का वास्तविक सूचक नहीं है। स्पेन को भरोसा है कि वह कम बजट में भी अपनी भूमिका प्रभावी रूप से निभा सकता है।

उन्होंने चेताया कि इस लक्ष्य को अपनाने से स्पेन की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ेगा, जिससे कर बढ़ाने, सार्वजनिक सेवाओं में कटौती करने और हरित ऊर्जा रूपांतरण योजनाओं को धीमा करने जैसी कठोर नीतियों को अपनाना पड़ सकता है। सांचेज ने कहा, “हम ऐसे बलिदान करने का विकल्प नहीं चुनेंगे।”

नाटो के वर्तमान आंकड़ों के अनुसार, स्पेन का रक्षा खर्च जीडीपी का मात्र 1.3 प्रतिशत है, जो गठबंधन में सबसे कम है। हालांकि, अप्रैल में स्पेन सरकार ने इसे दो फीसदी तक बढ़ाने की योजनाएं पेश की थीं।

एल पेस के अनुसार, नाटो के 5 फीसदी लक्ष्य को सभी सदस्य देशों की सहमति से पारित किया जाना था, लेकिन स्पेन की आपत्ति अब इस प्रस्ताव पर और बहस की संभावना पैदा कर सकती है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator