स्वच्छता रैंकिंग में सुधार को सोनीपत में हर शनिवार होगा स्वच्छता अभियान

स्वच्छता रैंकिंग में सुधार को सोनीपत में हर शनिवार होगा स्वच्छता अभियान

सोनीपत, 17 मई (हि.स.)। सोनीपत नगर निगम ने शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने

के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को मुख्य बाजारों में विशेष सफाई अभियान चलाने की पहल

की है। अभियान की शुरुआत देवीलाल चौक और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चौक की सफाई से

हुई, जिसमें नगर निगम के मेयर राजीव जैन और आयुक्त हर्षित कुमार ने स्वयं श्रमदान कर

अभियान का शुभारंभ किया।

शनिवार को लहराड़ा स्थित दादा मोहनदास मंदिर से मिशन चौक,

आई.टी.आई. चौक से मामा-भांजा चौक और अंबेडकर चौक से ट्रक यूनियन तक सफाई की गई। इस

अभियान में निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ पार्षद और पार्टी कार्यकर्ता भी उत्साहपूर्वक

शामिल हुए। मेयर राजीव जैन ने कहा कि दैनिक सफाई व्यवस्था के बावजूद बाजारों

में बार-बार गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए हर शनिवार को विशेष सघन सफाई अभियान चलाकर

दीवार से दीवार तक सफाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से भी इस मुहिम में भागीदार बनने

की अपील की।

नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य

निगम की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि न केवल शहर बल्कि ग्रामीण

क्षेत्रों में भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और जोहड़ों की सफाई पर भी जोर दिया

गया है। इस अवसर पर पार्षद लक्ष्मी नारायण, अतुल जैन, संजीव वलेचा,

महेश लूथरा, देवेंद्र सैनी सहित अनेक गणमान्य और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अभियान

को जनसहयोग से और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator