हमास के खिलाफ लड़ाई ‘कोई अंतहीन युद्ध नहीं’ : इजराइली सेना प्रमुख

तेल अवीव/गाजा, 25 मई (हि.स.)। इजराइली सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जमीर ने रविवार को कहा कि गाजा में चल रहा सैन्य अभियान एक अनंत युद्ध नहीं है और इसे निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के अनुसार यथाशीघ्र समाप्त करने की कोशिश की जाएगी।

गाजा के एक दौरे के दौरान जमीर ने कहा, हम अपने सुनियोजित अभियान के अनुसार गतिविधियों को तेज कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हमास अब भारी दबाव में है और अपने अधिकांश संसाधन, कमांड और नियंत्रण खो चुका है।

जनरल जमीर ने आगे कहा, हम अपने कब्जे में उपलब्ध हर संसाधन का उपयोग कर बंधकों को वापस लाने, हमास को नष्ट करने और उसके शासन को समाप्त करने का कार्य कर रहे हैं।

सेना प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय युद्ध समाप्त करने और मानवीय राहत सुनिश्चित करने के लिए इजराइल पर दबाव बना रहा है। हालांकि इजराइल सरकार और सैन्य नेतृत्व अब भी हमास के पूर्ण विघटन को अपनी प्राथमिकता बता रहा है।

उल्लेखनीय है कि इजराइल द्वारा गाजा में चलाया जा रहा यह सैन्य अभियान 07 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें लगभग 1,200 इजराइली नागरिक मारे गए थे और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके जवाब में इजराइली हमले में अब तक हजारों फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है और लाखों विस्थापित हो चुके हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator