हरिद्वार में चार वर्षीय बच्ची की हत्या, संदिग्ध सूरज की तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार में चार वर्षीय बच्ची की हत्या, संदिग्ध सूरज की तलाश में जुटी पुलिस
संदिग्ध का फोटो

हरिद्वार, 16 मई (हि.स.)। हरिद्वार में चार वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक सूरज की पहचान की है और उसका चित्र जारी करते हुए आमजन से सहयोग की अपील की है।

पुलिस के अनुसार, 13 मई से लापता बच्ची का शव शुक्रवार सुबह हरिद्वार-भीमगोडा रेलवे टनल में मिला था। प्रथम दृष्टया शव की स्थिति को देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी। सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरिद्वार कोतवाली पहुंचकर मातहत अधिकारियों के साथ अपराध पर चर्चा की ओर घटनास्थल का दौरा किया। अब पुलिस ने एक संदिग्ध का चित्र जारी किया है, हरिद्वार पुलिस के अनुसार 04 वर्षीय बच्ची के अपहरण व हत्या मामले में सूरज नामक संदिग्ध व्यक्ति वांछित है। उक्त व्यक्ति गंजा है तथा गंजापन छिपाने के लिए कई बार विंग का प्रयोग भी करता है। पुलिस ने व्यक्ति के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी देकर अपराध के खुलासे में सहयोग की अपील की है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator