हरियाणा कांग्रेस ने पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

हरियाणा कांग्रेस ने पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

पार्टी मुख्यालय समेत प्रदेशभर में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम

चंडीगढ़, 21 मई (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के अलावा प्रदेशभर में जिला व ब्लॉक सहित विभिन्न स्तरों पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया।

बुधवार काे चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायक भारत भूषण बत्रा, चौधरी आफताब अहमद,गीता भुक्कल,रेणु बाला, पूजा चौधरी, इंदुराज नरवाल, बलराम दाँगी, जस्सी पेटवाड़ समेत कई नेताओं ने राजीव गांधी को नमन करते हुए आधुनिक भारत का जनक बताया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजीव गांधी सदा ही देश के विकास, एकता व अखंडता के पक्षधर रहे और उन्होंने ही 21वीं शताब्दी में भारत को सर्वसम्पदा सम्पन्न तथा टेक्नोलॉजी निपुण देश बनाने का स्वप्न देखा था। राजीव आतंकवाद, अलगाववाद और बदले की राजनीति के घोर विरोधी थे और इसी वजह से उन्हें अपनी जान इस देश के लिए न्योछावर करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का 21वीं सदी का सपना तथा उनकी दूरदृष्टता आज भी हमारे हर प्रयास को प्रेरणा देती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी लहरी सिंह, रवींद्र रावल व पवन जैन, प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राकेश सौंधी, ऋषिपाल, टोनी जैन सहित अनेक स्थानीय कांग्रेसजनाें ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

administrator