हरियाणा निवासी 2 युवकों से 9. 5 ग्राम चिट्टा कालाअम्ब में बरामद

हरियाणा निवासी 2 युवकों से 9. 5 ग्राम चिट्टा कालाअम्ब में बरामद

नाहन, 16 जून (हि.स.)। सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस की एसआईयू टीम ने शनिवार 15 जून को मोगीनंद-सुकेती लिंक रोड के पास कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 9.5 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, एसआईयू टीम जब नागल सड़क मोड़ स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास गश्त कर रही थी, तो उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल (नंबर HR 04 H 7580, स्प्लेंडर) पर नशे की तस्करी के इरादे से मौजूद हैं। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों की पहचान परमवीर पुत्र प्रेम सिंह, निवासी अफसर कॉलोनी, काला अंब, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) और संजय शर्मा पुत्र भगवान दास, निवासी शिवालिक कॉलोनी, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई है।

तलाशी लेने पर दोनों के पास से 9.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ थाना काला अंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से चिट्टे की खरीद-फरोख्त से जुड़ी जानकारी और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

administrator