चंडीगढ़, 15 मई (हि.स.)। नायब सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आठ आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी का तबादला किया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से नई नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक आशिमा बराड़ को आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
इसके साथ ही सतर्कता विभाग, निगरानी और समन्वय की विशेष सचिव डॉ. प्रियंका सोनी को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के निदेशक तथा विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं जिला नगर आयुक्त, यमुनानगर अखिल पिलानी को नगर निगम, यमुनानगर के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक विरेंद्र लाठर को जिला नगरायुक्त अंबाला, राहुल नरवाल को ग्रामीण विकास विभाग में विशेष निदेशक का अतिरिक्त प्रभार, हितेश कुमार मीणा को पीडब्ल्यूडी विभाग में अतिरिक्त सचिव, डॉ. बलप्रीत सिंह को चीफ एग्जिक्यूटिव खादी बोर्ड और रेणू सोगन को क्रीड में अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा