हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में अनियमितता काे लेकर कांग्रेस आज रायपुर में करेगी आरटीओ का घेराव

रायपुर 27 मई (हि.स.)। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसएनपी) के मामले में रायपुर के वाहन मालिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए अनियमितता दूर करने, की मांग को लेकर आज मंगलवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस नागरिकों के साथ आरटीओ कार्यालय का घेराव करेगी।

कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में लाखों वाहनों के नंबर प्लेट बदले जाने हैं। रायपुर में भी बड़ी संख्या में नंबर प्लेट लगाई जानी है। नंबर प्लेट लगाने के लिए जिस तरह की व्यवस्थाएं की गई है, उसमें दस प्रतिशत काम ही अभी तक पूरा हो पाया है और वाहन मालिकों पर चालान की तलवार लटकने लगी है। कांग्रेस इस मामले काे लेकर आज सुबह 11 बजे रायपुर के रावांभाठा स्थित कार्यालय का घेराव करेगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

author