हापला में सड़क पर मृतक मिला उद्यान विभाग का माली

हापला में सड़क पर मृतक मिला उद्यान विभाग का माली
पोखरी में सड़क के किनारे पड़ा शव।

गोपेश्वर, 26 मई (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के हापला बाजार में सोमवार को सड़क पर संदिग्ध अवस्था में एक शव पड़ा मिला। इसकी जानकारी वहां से गुजर रहे लोंगों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया।

थाना पोखरी के एसआई दलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि हापला बाजार के समीप सड़क पर एक शव पड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की छानबीन शुरू की। शव की पहचान उद्यान विभाग के कर्मचारी जो उपनल के माध्यम से हापला में माली के पद पर कार्यरत जसवंत कंडारी रूप में हुई है। आगे की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

administrator