पाटण जिले के हारिज स्थित दुनावाडा गांव में दो साल पहले हुई फायरिंग की घटना में दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पाटण की स्पेशल पोक्सो कोर्ट के जज टांके ने सजा की सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ-साथ ₹1,10,000 का जुर्माना भी लगाया है।
हारिज के दुनावाडा गांव में आरोपी हिमांशु परमार और शैलेष परमार गांव की ही एक नाबालिग लड़की को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। इसी दौरान नाबालिग के घर के पास फायरिंग की गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। घायलों में पटनी समाज के एक पिता-पुत्र और नाबालिग के पिता शामिल थे। सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान नाबालिग के पिता की मृत्यु हो गई। इस गंभीर घटना के बाद कानूनी कार्यवाही शुरू हुई, और स्पेशल पोक्सो कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर दोनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई।