हिसार, 16 मई (हि.स.)। हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं पुन: बहाल होने के बाद
अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने पहली बार सात बुजुर्गों को मुफ्त हवाई यात्रा द्वारा अयोध्या
में भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए भेज दिया। ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला
ने अयोध्या जाने वाले सभी बुजुर्गों को मंगलमयी यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए अग्रसेन
भवन से निजी वाहन में बिठाकर झंडी दिखाकर एयरपोर्ट के लिये रवाना किया।
सभी यात्रियों
ने एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली से हिसार पहुंचे हवाई जहाज में अपनी सीट ग्रहण की। दोपहर
1:35 बजे हवाई जहाज ने अयोध्या के लिये उड़ान भरी। अग्रसैन भवन से जाते समय सभी बुजुर्गों
के चेहरे पर मुस्कान थी। उनका कहना था कि अग्रसैन भवन ट्रस्ट ने बुजुर्गों के सम्मान
में मुफ्त हवाई यात्रा शुरु करके ऐतिहासिक कार्य किया है। आज से पूर्व ऐसा नहीं हुआ
था।
अग्रसेन भवन ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने शुक्रवार को बताया
कि बुजुर्गों के अयोध्या पहुंचने पर वहां हवाई अड्डे पर अग्रसैन भवन से जुड़े सहयोगियों
का दल मिलेगा। सभी बुजुर्गों को वाहन में ले जाकर वहां साफ सुथरी धर्मशाला में ठहराया
जाएगा। खाने-पीने की व्यवस्था व मंदिरों में दर्शन करवाने के बाद तीसरे दिन अयोध्या
से वापिसी हवाई जहाज में बिठाने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह अगले सप्ताह 23 मई को
फिर से कई बुजुर्गों को अयोध्या के लिये भेजा जाएगा। इस अवसर पर रामनिवास कोहलीवाला,
एन.के.गोयल, अनिल सिंगला मंगालीवाला आदि भी उपस्थित रहे।
60 साल की उम्र से ज्यादा जो बुजुर्ग आज अयोध्या भेजे गये हैं, उनमें महेन्द्र
गोयल, उनकी धर्मपत्नी राजबाला गोयल, सुरेन्द्र कुमार सिंगल उनकी धर्मपत्नी पुष्पा सिंगल,
पूर्ण मल, अनिल कुमार मेहता, निर्मल मेहता के नाम शामिल हैं। इन सभी को निजी वाहन में
बिठाकर हिसार एयरपोर्ट के लिये रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर