हिसार : अग्रोहा के ऐतिहासिक टीले पर दूसरी बार लगी आग

हिसार : अग्रोहा के ऐतिहासिक टीले पर दूसरी बार लगी आग

हिसार, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के अग्रोहा स्थित ऐतिहासिक टीले पर मंगलवार

को दूसरी बार आग लग गई। इससे पहले रविवार को भी आग लगी थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद

बुझाया गया था।

पुरातत्व विभाग के उप निदेशक डॉ. अर्खित प्रधान मंगलवार को खुदाई कार्य का

निरीक्षण कर रहे थे कि इसी दौरान उन्हें मजदूरों ने आग की सूचना दी। इसके बाद प्रशासन

और फायर विभाग को तुरंत जानकारी दी गई। मौके पर अग्रोहा थाना प्रभारी रिसाल सिंह, डीएसपी

किशोरी लाल, 112 टीम, अग्रोहा बीडीपीओ और एसईपीओ कुलबीर नैन पहुंचे। हिसार से दो फायर

ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर आईं।

ग्रामीणों के अनुसार टीले पर जब से कंकाल अवशेष और खोपड़ी मिली है, तब से आग

लगने की घटनाएं शुरू हुई हैं। दो दिन से लगातार एक ही समय पर आग लग रही है। थाना प्रभारी

रिसाल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पंडित दीनदयाल

उपाध्याय पुरातत्व ज्ञान केंद्र नोएडा के 15 छात्र और करीब 50 मजदूरों ने आग को काबू

में किया। उन्होंने खुदाई से निकली मिट्टी का उपयोग कर आग को फैलने से रोका। इससे खुदाई स्थल पर बने ट्रेंच को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आदमपुर, हिसार, बरवाला और फतेहाबाद

से फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator