हिसार : अनित चुटेला सर्व सम्मति से बने एचएयू सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान

हिसार : अनित चुटेला सर्व सम्मति से बने एचएयू सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान

आम सभा में सर्व सम्मति से हुआ कार्यकारिणी का चुनाव, पक्के कर्मचारियों व मेठों ने लिया भागहिसार, 30 मई (हि.स.)। एचएयू में सफाई कर्मचारियों की आम सभा में अनित चुटेला को एचएयू सफाई कर्मचारी यूनियन का प्रधान चुना गया है। आम सभा में सभी पक्के सफाई कर्मचारी एवं मेटो ने भाग लिया। शुक्रवार को हुई आम सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रधान कैलाश जेदिया ने की जिसमें सभी सफाई कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से सफाई कर्मचारी यूनियन जो कि पक्के सफाई कर्मचारियों की है, उसमें अनित चुटेला को प्रधान व अमित अठवाल को महासचिव चुना। इसके अलावा सुरेंद्र कागड़ा को वरिष्ठ उपप्रधान, कमल सिलेलान को सचिव, विजयपाल, राजेश व दास कुमार को उपप्रधान, बीर कुमार मेट कैशियर, कैलाश जेदिया मुख्य सलाहकार व नरेश, जोगिंद्र सिंह टांक को सलाहकार, आकाश अठवाल, रोजानंद, देशराज, जगदीश, पवन, छित्रपाल, सिकंदर, भंवर लाल व चंदर बोस को सदस्य चुना गया। सभी मेठों की यूनियन में सदस्यता बहाल की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator