हिसार : आदमपुर को राजनीतिक हलका नहीं बल्कि परिवार मानकर सेवा की : कुलदीप बिश्नोई

आदमपुर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिले कुलदीप, कुशलक्षेम पूछी, सुख दुख

में शामिल हुए

हिसार, 21 मई (हि.स.)। भिवानी और हिसार से सांसद रहे कुलदीप बिश्नोई ने कहा

है कि जिन कार्यकर्ताओं ने उनका साथ दिया है, उनके संघर्ष को कभी जाया नहीं होने देंगे।

हर संघर्ष, सुख दुख व राजनीतिक कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं ने उनका कंधे से कंधा

मिलाकर साथ, जिसे वे सदैव याद रखेंगे। कुलदीप बिश्नोई बुधवार को आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों में कार्यकर्ताओं

से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछ रहे थे। वे अनेक गांवों में गए और कार्यकर्ताओं व अन्य

ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने 20-22 साल

में उनका हर संघर्ष में साथ दिया है और वे वादा करते हैं कि उनके संंघर्ष को कभी व्यर्थ

नहीं जानेे देंगे। चौ. भजनलाल परिवार ने सदैव कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है और कार्यकर्ताओं

के बल पर ही इस परिवार ने बड़ी से बड़ी मुसीबत को आसानी से पार किया है। उन्होंने कहा

कि चुनाव में हार-जीत चलती रहती है, हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं लेकिन वे जहां

भी रहे हो, सदैव अपने आदमपुर परिवार की याद उनके मन में रही है और आदमपुर के हितों

को सबसे उपर रखा है।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर को उन्होंने कभी राजनीतिक हलका नहीं माना

बल्कि एक परिवार मानकर सेवा की है। परिवार की जनता ने उन्हें छोटी व बड़ी पंचायत में

बैठने का आदेश दिया तो वे हंसी खुशी आगे बढ़े और क्षेत्र की जनता के लिए कार्य किया

क्योंकि परिवार ने जो आदेश दिया, वह मानना उनका फर्ज है। उन्होंने क्षेत्रवासियों व

मुख्य कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एकजुट रहें और क्षेत्र की तरक्की के लिए काम करें।

ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम उन कार्यकर्ताओं के लिए कुछ करें। उन्होंने कहा कि

वे हरियाणा के अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं और ये देखकर मन बहुत ही भावुक हुआ कि आज

भी ग्राम लेवल पर भी मेरे पुराने हजकां के साथी दिल से मेरे साथ खड़े हैं। मैं वादा

करता हूं कि आपके सम्मान और विश्वास को कभी कम नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र

व प्रदेश की भाजपा सरकार हर क्षेत्र का समान विकास करवाते हुए जनता की आशाओं पर खरा

उतर रही है और इसी की बदौलत आदमपुर क्षेत्र में विकास कार्य जोरों पर चल रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator