मकान का स्थानांतरण करने की एवज में लिए 30 हजारहिसार, 16 मई (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते कोआपरेटिव सोसायटी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।इस संबंध में शहर की फ्रेंडस कॉलोनी निवासी रविन्द्र ने एसीबी को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार उसके पिताजी के नाम (सोसायटी कार्ड पर) 120 गज का मकान फ्रेंडस कालोनी में पंजीकृत था। उनके पिता जी की मृत्यु वर्ष 2022 में हो चुकी है। उसने अपने पिता के नाम से पंजीकृत मकान का स्थानातंरण अपनी माता जी के नाम करवाने के लिये कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी में फाइल लगाई लेकिन मकान का कार्ड उसकी माता के नाम स्थानातरंण करने की एवज में निरीक्षक हरबंस द्वारा उससे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक जयसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को शिकायतकर्ता सोसायटी के लाजपत नगर स्थित कार्यालय पहुंचा और निरीक्षक हरबंश व उप निरीक्षक सोनू से उक्त मकान बारे बातचीत की। दोनों ने जैसे ही रिश्वत की बात दोहराई तो शिकायतकर्ता रविन्द्र ने 30 हजार रुपये उन्हें दे दिए। जैसे ही दोनों ने यह रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर