हिसार : कन्या गुरुकुल घिराय में सात दिवसीय योग शिविर शुरू

हिसार : कन्या गुरुकुल घिराय में सात दिवसीय योग शिविर शुरू

हिसार, 26 मई (हि.स.)। स्वामी दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराय में सात दिवसीय

योग शिविर का गुरुकुल कार्यकारिणी के तत्वाधान में शुभारंभ हुआ। यह शिविर 31 मई तक

चलेगा। शिविर का शुभारंभ रामकुमार आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर गुरुकुल

संस्थापक स्वामी कृष्णानंद महाराज, बहन सुनीता देवी, यज्ञ प्रेमी मांगेराम आर्य, पूर्व

सरपंच नरेंद्र, धर्मवीर जांगडा पूर्व प्रिंसिपल सुलखनी व गुरुकुल कार्यकारिणी के अन्य

पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। शिविर मेें अजमेर से योग शिक्षिकाएं सुरभि व विमल गुरुकुल

की छात्राओं को योगा व आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी।

इस अवसर पर रामकुमार आर्य ने 15

हजार रुपये का सहयोग योगा किट के लिए व पांच क्विंटल गेहूं का भंडारे के लिए दान किया।

यज्ञ प्रेमी मांगेराम आर्य ने वर्ष भर में यज्ञ में लगने वाले घी का दान दिया। पवन

शर्मा रावलवास ने फल व घी का दान दिया। गुरुकुल प्राचार्या सुनीता देवी ने सोमवार को कहा कि सात दिवसीय शिविर में

छात्राओं को योग की विभिन्न विधियां बताई जाएंगी साथ ही उन्हें आत्मरक्षा के लिए भी

प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर समापन समय 31 मई सुबह 10 बजे होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator