कुलपति व कुलसचिव ने दी चयनित विद्यार्थियों को बधाई
हिसार, 22 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सात विद्यार्थियों का एलटीआईमाइंडट्री
प्राइवेट लिमिटेड के पूल कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में चयन हुआ है। इस ड्राइव का आयोजन
महर्षि मार्कंडेश्वर (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), मुलाना के सौजन्य से किया गया।
चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे कहा
कि गुजविप्रौवि अपने अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के माध्यम
से उद्योग-उन्मुख और दक्ष मानव संसाधन तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलसचिव डॉ.
विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान एलटीआईमाइंडट्री के एचआर मैनेजर ने कंपनी का दृष्टिकोण
सांझा करते हुए बताया कि एलटीआईमाइंडट्री प्राइवेट लिमिटेड लगातार बदलते वैश्विक परिवेश
में नवाचार, विशेषज्ञता और सहयोगात्मक पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से आगे बढ़ रही
है। कंपनी का लक्ष्य तकनीक, प्रतिभा और रणनीतिक सांझेदारियों के माध्यम से व्यवसायों
को ट्रांसफॉर्म कर तेजी से भविष्य के लिए स्थायी बनाना है।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में कंप्यूटर
साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राइव में
प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद तकनीकी और एचआर साक्षात्कार शामिल रहे। उन्होंने गुजविप्रौवि
के विद्यार्थियों के लिए इस ड्राइव के आयोजन के लिए एलटीआईमाइंडट्री के एचआर अधिकारियों
का आभार व्यक्त किया है।
सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों
में बीटेक सीएसई की छवि धीमान, गरिमा, नितीश, खुशी गुप्ता व अभिजीत कुमार, बीटेक आईटी
के रोहित हूडा तथा बीटेक सीएसई-एआईएमएल की वंशिका शर्मा शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
