हिसार : गुजवि में बीकॉम-एमकॉम इंटेग्रेटिड व एमकॉम के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार : गुजवि में बीकॉम-एमकॉम इंटेग्रेटिड व एमकॉम के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार, 22 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

में बीकॉम-एमकॉम इंटेग्रेटिड (पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम) और एमकॉम (दो वर्षीय कार्यक्रम)

में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यार्थी 12 जून तक विश्वविद्यालय

की आधिकारिक वेबसाइट www.gjust.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे बताया कि इन कार्यक्रमों

का उद्देश्य विद्यार्थियों को अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ उद्योगोन्मुखी कौशल प्रदान

करना है। उन्होंने कहा कि गुजविप्रौवि विद्यार्थियों को नवाचार, अनुसंधान और समग्र

विकास के लिए एक प्रेरक वातावरण प्रदान करता है, जिससे वे राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर

पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बन सकें।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि नैक द्वारा ‘ए+’ ग्रेड मान्यता

प्राप्त इस विश्वविद्यालय में अनुभवी और योग्य शिक्षक, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय,

स्मार्ट क्लासरूम उपलब्ध हैं तथा विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और प्लेसमेंट की उत्कृष्ट

संभावनाएं हैं। विश्वविद्यालय का हरा-भरा एवं तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित सुरक्षित

परिसर विद्यार्थियों को एक अनुकूल शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है। योग्य उम्मीदवार

इन कार्यक्रमों में दाखिला लेकर अपने भविष्य को एक सशक्त दिशा दे सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator