हिसार : जनसहभागिता से ही डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण संभव: डॉ. सपना गहलावत

हिसार : जनसहभागिता से ही डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण संभव: डॉ. सपना गहलावत

हिसार, 17 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में विशेष जागरूकता

एवं रोकथाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत की अध्यक्षता

में जिले के सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों तथा ग्राम पंचायतों

में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की गईं। इन कार्यक्रमों

का उद्देश्य आमजन को डेंगू की रोकथाम, लक्षणों एवं उपचार के प्रति जागरूक करना था।

सिविल सर्जन डॉ. गहलावत ने शनिवार काे कहा कि डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव में जनसहभागिता

अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रत्येक रविवार को ड्राई

डे के रूप में मनाएं तथा अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव न होने दें।

कूलर, पानी की टंकियों, गमलों, पुराने टायरों एवं अन्य जल संचित स्थानों की नियमित

सफाई करें ताकि डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को पनपने का अवसर न मिल सके।

डॉ. गहलावत ने बताया कि जिला के नागरिकों के लिए डेंगू जांच एवं उपचार सिविल

अस्पताल में पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध है। किसी को भी तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द

अथवा त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर

जांच करवाएं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिला

हिसार में 202 विशेष टीमें डेंगू रोधी कार्यों में जुटी हुई हैं। ये टीमें घर-घर जाकर

कूलर, टंकी, कंटेनर इत्यादि की जांच कर रही हैं तथा लार्वा पाए जाने की स्थिति में

चेतावनी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मच्छर नाशक दवाइयों की उचित मात्रा

में उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा नगर निगम के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग

का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों की भागीदारी

सराहनीय रही। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत द्वारा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों

को स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य संबंधी चित्रकला, भाषण, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे डेंगू के विरुद्ध इस जन

आंदोलन में भाग लें और अपने घर, मोहल्ले, गांव व कार्यालय को मच्छर मुक्त बनाने में

योगदान दें। डेंगू पर नियंत्रण केवल प्रशासनिक प्रयासों से नहीं बल्कि जनसहयोग से ही

संभव है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator