हिसार : जेएमसी फ्री स्टडी सेंटर के विद्यार्थियों ने दसवीं व बारहवीं कक्षा में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

हिसार : जेएमसी फ्री स्टडी सेंटर के विद्यार्थियों ने दसवीं व बारहवीं कक्षा में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

जैन महावीर चैरिटेबल फ्री स्टडी सेंटर का सराहनीय रहा परीक्षा परिणाम

हिसार, 16 मई (हि.स.)। बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रति अपनी

प्रतिबद्धता जताते हुए जैन महावीर चैरिटेबल फ्री स्टडी सेंटर के विद्यार्थियों का परीक्षा

परिणाम सराहनीय रहा है। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने

मेरिट हासिल करके अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया है।

जैन महावीर चैरिटेबल स्टडी सेंटर की निदेशक मनीषा जैन व ट्रस्टी राजेंद्र प्रसाद

जैन ने शुक्रवार को बताया कि दसवीं कक्षा में गणित विषय में राघव मित्तल ने 100, आदित्य

सिंगल ने 99, योगेश ने 98, प्रांशु व चिराग बसंल ने 97, कुणाल, खुशी सिंगल, दक्ष जैन,

रुद्राक्ष व कपिश मित्तल ने 96, शिवकांत ने 95, राघव शर्मा ने 94, युवराज सिंह व राघव

गर्ग ने 92 एवं तरुणा ने 90 अंक अर्जित किए हैं। इसी भांति विज्ञान विषय में योगेश,

कुणाल, खुशी सिंगल, दक्ष जैन, रुद्राक्ष, कपिश मित्तल, हार्दिक वशिष्ट, युवराज सिंह

व कीर्ति ने 90 या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं। 15 विद्यार्थियों ने 85 से अधिक अंक

प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा में

तमन्ना ने फिजिक्स में 95 व गणित में 94, रोहित ने केमिस्ट्री में 95 व गणित में

89, हितेश ने गणित में 90 व केमिस्ट्री में 89, प्रतिभा ने केमिस्ट्री में 95, दिशा

ने 92, कीर्ति ने 91, सिमरन व हिना ने 90 और कैशी ने 89 अंक हासिल किए हैं। अनिल कुमार

ने गणित में 92 अंक प्राप्त किए हैं। मनीषा जैन व राजेंद्र प्रसाद जैन ने बताया कि दिल्ली की बिमल सरोज चैरिटेबल

सोसायटी के तत्वावधान में संचालित जेएमसी फ्री स्टडी सेंटर में वर्तमान में 200 विद्यार्थी

नौवीं से बारहवीं कक्षा तक कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे

हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator