
एक देश-एक चुनाव पर आयोजित संगोष्ठी में पूर्व सांसद ने रखे विचार
हिसार, 26 मई (हि.स.)। भिवानी व हिसार से सांसद रहे कुलदीप बिश्नोई ने कहा
है कि वन नेशन-वन इलेक्शन भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी व कुशल बना
सकता है। इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और
अखंडता भी और ज्यादा सुदृढ़ होगी।
कुलदीप बिश्नोई सोमवार को पनिहार फार्म पर नलवा हलके में एक देश-एक चुनाव पर
आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा
कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में अनेक ऐतिहासिक निर्णय
लिए गए हैं, जिससे हमारा देश वैश्विक मंचों पर और ज्यादा मजबूत हुआ है।
वन नेशन-वन
एलेक्शन भी भारत जैसे अनेकता में एकता के संदेश को दुनिया के सामने लाने का सुनहरा
निर्णय साबित होगा। एक राष्ट्र-एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा ओर सभी राज्य विधानसभाओं
के चुनावों को एक साथ आयोजित करवाना है, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत
हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। बार-बार चुनाव कराने में भारी
प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में भारी
कमी आएगी। बार-बार लगने वाली आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाएं रूक जाती
हैं। एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकारें अपने विकास कार्यों पर ध्यान
केंद्रित कर सकेंगी।
इस दौरान विधायक रणधीर पनिहार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने
कहा कि एक चुनाव-एक देश राजनीतिक अस्थिरता को कम करने में मदद करेगा, जिससे नीति निर्माण
में में स्थिरता और दीर्घकालिक सुनिश्चित होगा। इस दौरान जिला प्रधान आशा खेदड़, मेयर प्रवीण पोपली, मंडल अध्यक्ष भूप खिचड़,
बलजीत फोगाट, सुमन, कार्यक्रम संयोजक कृष्ण खटाना, महामंत्री संजीव रेवड़ी, आशीष जोशी,
सुनीता रेहडू, हनुमान वर्मा, राजेश अरोड़ा, मनदीप मलिक, गुलाब धानक पार्षद, राजेन्द्र
बिडलान, दलबीर बैंदा, योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा, संदीप हुडडा व रोकी राव सहित अन्य भी
उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर