हिसार :नाले पर अवैध निर्माण की जांच करनेे पहुंचे अधिकारी, अस्पताल ने मांगा एक सप्ताह का समय

हिसार :नाले पर अवैध निर्माण की जांच करनेे पहुंचे अधिकारी, अस्पताल ने मांगा एक सप्ताह का समय

हिसार संघर्ष समिति ने किसानों के साथ मिलकर अस्पताल द्वारा पानी के नाले पर

अवैध निर्माण किए जाने का विरोध किया

हिसार, 21 मई (हि.स.)। बालसमंद नहर से खेतों में सिंचाई के लिए जा रहे नाले

पर आधार अस्पताल द्वारा अवैध बिल्डिंग का निर्माण करने के मामले में नहर महकमे के एसडीओ

मौके पर पहुंचे। हिसार संघर्ष समिति के जितेंद्र श्योराण ने आधार प्रशासन एवं किसानों

की बीच मध्यस्थता करते हुए व नहर महकमे के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पूरा मामला

उनके सामने रखा।

अधिकारियों ने मौके का जायजा लेने के बाद जांच के लिए एक सप्ताह का समय मांगा।

एसडीओ ने बुधवार काे कहा कि आगामी सोमवार तक इस संबंध में पूरे कागजात जुटा लिए जाएंगे और यदि

यह निर्माण अवैध पाया गया तो इसे गिराने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हिसार संघर्ष समिति व किसानों ने कहा कि यदि निश्चित समय के अंदर विभाग द्वारा

कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो वे अस्पताल के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। उन्होंने

बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा अवैध रूप से खेतों में सिंचाई के लिए ले जाए जा रहे

पानी के नाले पर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर ली गई है। इसी को लेकर नहर विभाग के अधिकारियों

को मौका पर बुलाया गया था जिन्होंने सोमवार तक इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने और

निर्माण के अवैध पाए जाने पर उसे गिराने की बात कही है।

इस मौके पर मुकेश बिश्नोई, प्रेम बिश्नोई, रोहताश डाबड़ा, इंदर गिल, लाल सिंह,

सरजीत, देश राज, मेद सिंह, बिल्लू सिंह, संदीप, श्यामी, सिंन्नू, राम प्रताप, जयदेव,

ओम गोदारा, सुशील, सुखबीर नागर, रघुबीर सिंह व साधु आदि किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator