हिसार : पंचनद शोध संस्थान ने ऑपरेशन सिंदूर के तथ्यों पर की गोष्ठी

हिसार : पंचनद शोध संस्थान ने ऑपरेशन सिंदूर के तथ्यों पर की गोष्ठी

हिसार, 26 मई (हि.स.)। पंचनद शोध संस्थान अध्ययन केंद्र की ओर से ऑपरेशन सिंदूर

के तथ्य विषय पर आधारित एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मुख्य प्रस्तोता के तौर

पर कर्नल एसके कुंडू उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र कल्याण

निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने की।

कर्नल एसके कुंडू ने साेमवार काे ऑपरेशन सिंदूर के तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का

माकूल जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया जो एक सुनियोजित और सटीक ऑपरेशन था।

यह सैन्य अभियान केवल सोशल मीडिया व खबरों का विषय नहीं है। यह शौर्य का वह जज्बा है।

जो हम सब भारतीयों की रगो में बहना चाहिए। इस ऑपरेशन को सुनियोजित तरीके से चलाकर भारत

ने बड़े-बड़े देशों को अचंबे में डाल दिया।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान द्वारा

की जा रही आतंकवादी घटनाओं से अवगत करवाने के लिए हमारे देश के सांसदों का प्रतिनिधि

मंडल विभिन्न देशों में गया है। इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और

पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारतीय सशस्त्र बलों ने

पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। जिसमें सेना, वायु सेना, नौ सेना

सहित सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से भाग लिया। उन्होंने भारतीय सेना के शोर्य और

पराक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया

कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान पर हमला करके विश्व को अपनी ताकत

का अहसास करा दिया। सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के साथ-साथ एयर डिफेंस

सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया। पंचनद शोध संस्थान अध्ययन केंद्र हिसार के मुख्य संरक्षक

ज्ञानचंद बंसल भी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. संदीप आर्य ने सभी

का धन्यवाद किया। मंच का संचालन डॉ. रविन्द्र सैनी ने किया। गोष्ठी में जिला संघचालक

भूपेन्द्र, जिला कार्यवाहक सतीश सहित विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों,

पंचनद शोध संस्थान के पदाधिकारी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator