हिसार :पंचायत का फैसला,मंगलमुखी समाज को खुशी के मौके पर मिलेंगे 500 रुपये

हिसार :पंचायत का फैसला,मंगलमुखी समाज को खुशी के मौके पर मिलेंगे 500 रुपये

सरपंच की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा की बैठक में हुआ निर्णय

हिसार, 29 मई (हि.स.)। जिले के डोभी गांव की पंचायत ने ग्रामीणों की पंचायत

बुलाकर अनेक फैसले किए हैं। पंचायत का दावा है कि ऐसा ग्रामीणों के हितों को देखते

हुए किया गया है। सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई ग्राम सभा की

बैठक में किन्नरों को शादी-विवाह और बच्चे के जन्म जैसे खुशी के अवसरों पर दी जाने

वाली राशि को सीमित कर दिया गया। है।

बैठक में ग्रामीणों ने किन्नरों द्वारा मांगी

जा रही राशि पर रोक लगाने की मांग की। सभी ग्रामीणों की सहमति से तय किया गया कि अब

किन्नरों को शादी-विवाह और पुत्र जन्म पर केवल 500 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी। ग्रामीणों

ने पंचायत के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इस नियम को अपनाने और समाज में प्रचारित

करने की सहमति दी है। सरपंच ने बताया कि इस फैसले की एक प्रति मंगलमुखी समाज को भी

भेजी जाएगी। यह कदम भविष्य में ग्रामीणों और मंगलमुखी समाज के बीच किसी विवाद को टालने

के लिए उठाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator