हिसार : बेसहारा पशु आगे आने से स्कूटी सवार शिक्षक की मौत

हिसार, 27 मई (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र के पीपला पुल के पास बेसहारा

पशु आगे से हुए हादसे में स्कूटी सवार डीपीई शिक्षक की मौत हो गई। मृतक के शव का मंगलवार

को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक के बेटे रजनीश ने बताया कि उसके पिता सोमवार की रात करीब 9 बजे अपने दोस्त

कुलदीप से मिलने महम जा रहे थे। स्कूटी मुंढाल से रोहतक रोड पर दीवान होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त

हो गई। वह पूरी रात वहीं पड़े रहे। पुलिस ने मृतक के कपड़ों में मिले दस्तावेजों के

आधार पर परिवार को सूचित किया। रजनीश ने बताया कि वह हिसार में कोचिंग ले रहा है। घटना

की सूचना मिलते ही वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचा। मौके पर स्कूटी और उनके पिता का

शव मिला। पुलिस ने शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम

के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बास थाना पुलिस ने रजनीश के बयान के आधार पर कार्रवाई

शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator