हिसार : मजबूत होगी एचएयू की सुरक्षा व्यवस्था, गेटों पर लगेंगे एचडी कैमरे

हिसार : मजबूत होगी एचएयू की सुरक्षा व्यवस्था, गेटों पर लगेंगे एचडी कैमरे

डॉ. भावना की मौत के बाद एचएयू प्रशासन हुआ मुस्तैद

हिसार, 17 मई (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते

हुए विश्वविद्यालय के बाहरी क्षेत्र में बने आवासीय परिसरों को बंद करने का निर्णय

लिया है। इसके अलावा प्रशासनिक भवन व गेटों पर होने वाली गतिविधियों को मॉनिटर करने

के लिए एचडी कैमरे लगाने का निर्णय भी लिया गया है ताकि यूनिवर्सिटी में आने वाली हर

गाड़ी और उसमें बैठे व्यक्तियों के एआई की मदद से फेस स्कैनिंग हो सके।

पिछले दिनों राजस्थान की डॉ. भावना यादव की संदिग्ध मौत इन्हीं बाहरी क्षेत्र

में बने आवासीय परिसरों में जलने की वजह से हुई थी। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन

ने सुरक्षा के दृष्टिगत इन बाहरी परिसरों को बंद करने का निर्णय लिया है। प्रशासन का

मानना है कि गेटों पर एचडी कैमरे लगाने व बाहरी आवासीय परिसर बंद करने से विश्वविद्यालय

की सुरक्षा और पुख्ता हो सकेगी।

राजस्थान की डॉ. भावना मर्डर मामले में पुलिस ने एचएयू के ही लिपिक उदेश को

गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल जेल में है। वह एचएयू के बाहरी क्षेत्र में स्थित क्वार्टरों

में रहता था और यही पर डॉ. भावना यादव से कई बार मुलाकात कर चुका था। आरोप है 24 अप्रैल

को उदेश ने डॉ. भावना यादव पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। बुरी तरह झुलस जाने के बाद

अस्पताल में भर्ती करवाकर उसे परिजनों को सूचित कर फरार हो गया था। डॉक्टर भावना यादव

के मर्डर के बाद एचएयू आरोपी क्लर्क उदेश यादव को एचएयू ने सस्पेंड कर दिया था। मर्डर

केस में नाम आने के बाद एचएयू प्रशासन ने यह कार्रवाई की थी। इस बारे में 3 मई शनिवार

देर शाम आदेश जारी किए गए थे। उदेश 2019 से यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर रूम में क्लर्क

के पद पर काम कर रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator