हिसार : रेलगाड़ी को आता देख ट्रैक पर लेटा, धड़ से अलग हुई गर्दन, मौत

हिसार, 28 मई (हि.स.)। जिले के हांसी रेलवे स्टेशन के समीप प्रेम नगर ओआरबी पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ने रेलगाड़ी के सामने लेट कर आत्महत्या कर ली। रेल के नीचे आने से व्यक्ति की गर्दन, धड़ से अलग हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिलने पर जीआरपी चौकी इंचार्ज सुनील कुमार पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर मौजूद साक्ष्यों को एकत्रित करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है, जहां उसकी पहचान के लिए शव को 72 घंटों तक रखा जाएगा। पहचान नहीं होने पर 72 घंटे के उपरांत पुलिस द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।जीआरपी चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बुधवार काे बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी अधिकारी के अनुसार मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास लग रही है और शव के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है।शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है। इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। ओआरबी पुल के समीप ताश खेल रहे लोगों ने बताया कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति ट्रेन आने पहले उनके पास बैठ कर ताश देश रहा था। जैसे जैसे रेवाड़ी से गंगानगर जाने वाली गाड़ी के आने की आवाज सुनाई दी वह उनके पास से उठकर रेलवे लाइन की ओर गया और ट्रेन के सामने लाइन पर लेट गया जिससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator