हिसार, 28 मई (हि.स.)। जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव कोहली निवासी शोधार्थी
विकास पूनिया को यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ इस्ट लंदन में अपना
शोध पत्र को प्रस्तुत करने का अवसर मिला है। वे यहां होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
के चौथे वार्षिक काॅन्फ्रेंस ऑफ द मैन्सट्रूेशन रिसर्च नेटवर्क में प्रतिभागिता करेंगे।
विकास पूनिया चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के अर्थशास्त्र विभाग में
पीएचडी कर रहे हैं और उन्होंने वे उपलब्धि प्राप्ति कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय
और देश का नाम रोशन करने जा रहे हैं। यह सम्मेलन 28 और 29 मई को आयोजित होगा, जिसमें
विकास अपने सह-लेखक एवं आईआईटी रूड़की के शोधार्थी मुकेश के साथ मिलकर अपना पेपर प्रस्तुत
करेंगे। उनके शोध पत्र का विषय ‘पॉलीसिस्टिक इन मेन्स्ट्रुअल हेल्थ मैनेजमेंट’ होगा।
इस उपलब्धि पर
विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विशेष रूप से उनके मार्गदर्शक प्रो. सुनील फौगाट और सहपाठियों
सहित परिवारजनों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि विकास पूनिया के लिए यह अवसर
पूरे विश्वविद्यालय और राज्य के लिए गर्व का विषय है। उनकी यह भागीदारी न सिर्फ उनके
शैक्षणिक करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि यह देश के युवाओं की वैश्विक स्तर
पर प्रतिभा को भी उजागर करेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विकास को इस उपलब्धि के लिए
शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर