हिसार : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बच्चों को शपथ दिलाई

हिसार : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बच्चों को शपथ दिलाई

हिसार, 31 मई (हि.स.)। मेरा युवा भारत एवं आजाद हिन्द युवा क्लब गांव किरतान

के सहयोग से कन्या गुरुकुल डोभी के प्रांगण में शनिवार काे विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम

किया गया। बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों व अन्य समस्याओं से अवगत

कराया गया तथा इससे दूर रहने का आहवान किया गया।

इस मौके पर आजाद हिंद युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य

संगठन डब्ल्यूएचओ द्वारा इस दिवस को मनाने फैसला लिया गया था। चीन, ब्राजील, भारत सबसे

बड़ा तंबाकू उत्पादन करने वाले देश है। भारत में तंबाकू के सेवन से अनगिनत मौतें होती

हैं। तंबाकू से बचाना और औरों को बचाना यही हमारा काम है। इस दौरान बच्चों को शपथ दिलाई

गई कि जीवन में कभी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और इसका सेवन करने वालों को स्वास्थ्य

पर पड़ने वाले कुप्रभाव से अवगत करवाएंगे। इस अवसर पर कन्या गुरुकुल कुलपति बलजीत सिंह

आर्य, मुख्य अधिष्ठाता परमजीत सिंह आर्य, प्रोमिल आर्य, अनीता आर्य, माता बुला देवी,

पूजा रानी, कविता रानी, मनवीर बुगालिया आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator