हिसार : शाहपुर गांव में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन

हिसार : शाहपुर गांव में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन

कविता प्रधान और नीलम उपप्रधान बनी

हिसार, 28 मई (हि.स.)। निकटवर्ती गांव शाहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

में प्राचार्या डॉ. आदर्श चौधरी की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया

गया। समिति इंचार्ज ज्योति मदान, प्रवक्ता कल्पना वशिष्ठ, दीप्ति शर्मा, जगदीश भाटिया,

सुभाष चन्द्र, पीटीई अंग्रेज सिंह की देखरेख में आगामी दो वर्षों के लिए समिति बनाई

गई।

इसमें सर्वसम्मति से कविता रानी प्रधान तथा नीलम रानी को उपप्रधान चुना गया।

अन्य सदस्यों में गीता नौखवाल, गीता सांगवाल, पूनम वर्मा, गंगा गैदर, मोनू सेन, सज्जन

नौखवाल, बलबीर सैणी, सुरेश वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, कृष्ण कुमार नागर तथा पंच संदीप

गोरिया का चुनाव किया गया। प्राचार्या आदर्श चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर स्टाफ सदस्य,

अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

सामाजिक कार्यकर्ता

रणधीर सिंह बैनीवाल ने बताया कि बैठक में विद्यालय के विकास, छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता

में सुधार, संसाधनों के समुचित उपयोग तथा सामुदायिक भागीदारों को बढ़ावा देने सम्बन्धी

अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। नवनियुक्त सदस्यों ने विद्यालय के शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक

कार्यों में अग्रणी बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा तथा समर्पण से कार्य करने का आश्वासन

दिया। इस मौके पर पिछले कार्यकाल की प्रधान सुमन सांगवाल तथा अन्य सदस्यों के द्वारा

दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया। प्रवक्ता जगदीश भाटिया, सुभाष चन्द्र तथा कल्पना

देवी ने मंच संचालन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator