हिसार : शिक्षा मंत्री ने किया कैमरी आश्रम का दौरा, बच्चों काे दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन

हिसार : शिक्षा मंत्री ने किया कैमरी आश्रम का दौरा, बच्चों काे दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन

हिसार, 14 मई (हि.स.)। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा श्रीकृष्ण प्रणामी बाल सेवा आश्रम, कैमरी में स्वामी राजदास महाराज से शिष्टाचार भेंट करने के लिए आश्रम में पहुंचे। उनके साथ नलवा के विधायक रणधीर पनिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ व बिट्टू पानीपत आदि भी थे। आश्रम में पहुंचने पर स्वामी राजदास महाराज ने बुधवार को मंत्री सहित उनके साथ आये सभी गणमान्य लोगों का अभिनंदन किया। मंत्री महिपाल ढांडा ने स्वामी राजदास के अलावा आश्रम में रहने वाले बच्चों व बुजुर्गों से बातचीत की। मंत्री ने बातचीत में वहां रहने वाले लोगों को मिल रही सुविधाओं को सुनकर बड़े प्रभावित हुए। वे आश्रम में चल रहे सेवा कार्यों व वातावरण को देखकर प्रसन्न हुए। मंत्री ने स्वामी राजदास महाराज को विश्वास दिलाया कि आश्रम के बच्चों के सहयोग व रखरखाव के लिए जब कभी किसी तरह की कोई सहयोग की जरुरत हो, उन्हें जानकारी देना। आश्रम के लिये वे हर संभव सहयोग करेंगे और भविष्य में भी वे आश्रम में आते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator