हिसार : हमलावरों ने युवक को पीटा, 15 हजार लूटकर  फरार

हिसार, 12 मई (हि.स.)। बरवाला क्षेत्र के सुलखनी गांव में एक युवक पर पांच

युवकों ने हमला करके उसे घायल कर दिया। घायल का आरोप है कि हमलावरों ने उससे 15 हजार

रुपये भी लूट लिए।

घायल को जिला के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव सुलखनी के पीड़ित वीरेंद्र ने बताया कि

वह मोहाली में नौकरी करता है।

गत दिवस अपने गांव सुलखनी आया था। रात करीब 8:30 बजे

विरेंद्र कुछ ही दूरी पर गायत्री पब्लिक स्कूल के पास टहल रहा था, तभी दो मोटरसाइकिलों

पर कई युवक आए और मोटरसाइकिल सवार पांच युवकों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर मिर्जापुर

रोड की ओर ले गए। उसके बाद वहां सूरजमल के खेत के पास एक कमरे के निकट रुककर आरोपियों

ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाया और डंडों से हमला किया। एक आरोपी ने सरपंच का फोन नंबर

पूछा, जिसका नंबर (70562-57684) वीरेंद्र को पता चला।

एक अन्य आरोपी, जो मिर्जापुर

में मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान चलाता है, को वह पहले से जानता था। जब आरोपियों ने

पीड़ित वीरेंद्र की पिटाई की, तो वीरेंद्र के शोर मचाने पर पास के ईंट भट्ठे के मजदूर

मौके पर पहुंचे। जिससे डरकर आरोपी 15 हजार रुपये और हथियार लेकर फरार हो गए। परिजनों

ने घायल के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ

कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator