लखीमपुर (असम), 16 मई (हि.स.)। टीएसआई नॉर्थ लखीमपुर और स्टाफ की अगुवाई में चलाए गए विशेष अभियान के तहत एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
अभियान के दौरान की गई बरामदगी में 44 प्लास्टिक वायल्स में संदेहास्पद 63.41 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल फोन, 28,650 रुपये नकद और एफज़ेड बाइक शामिल हैं।
पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश