गुवाहाटी, 15 मई (हि.स.)। गुवाहाटी की गोरचुक पुलिस ने गुप्त सूचना के अधिकार पर अभियान चला कर हेरोइन समेत एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर गोरचुक पुलिस थाने की डब्ल्यूजीपीडी टीम ने फकीराग्राम निवासी बप्पी मलिक (30) को गिरफ्तार किया है। उसे नामघर पथ के मोइनाखुरंग से 14.86 ग्राम वजन की 11 हेरोइन की शीशियों के साथ पकड़ा गया।
घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी