
चोटिला दर्शन कर लौट रहा था परिवार, ट्रक के पीछे मालवाहक टेम्पो टकराया
अहमदाबाद।अहमदाबाद के बावला-बगोदरा हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इसमें 5 महिलाएं, 3 बालक और 2 पुरुषों का समावेश है। दुर्घटना में 10 अन्य लोग घायल हो गए। मालवाहक टेम्पो में सवार लोग चोटिला में माता चामुण्डा का दर्शन कर वापस लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस, पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
अहमदाबाद से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर बावला-बगोदरा में सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे आ रहे मालवाहक टेम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी। कपडवंज और बालासिनोर के 17 लोग मालवाहक टेम्पो में सवार होकर सुरेन्द्रनगर के चोटिला स्थित चामुण्डा माता के दर्शन के लिए गए थे। यहां दर्शन के बाद सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बावला-बगोदरा के बीच पंचर ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी बीच पीछे से आ रहा मालवाहक टेम्पो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालवाहक टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कई एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गए और घायलों को समीप के अस्पताल में ले गए। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की है। दुर्घटना के बाद जहां सड़क पर चारों ओर चीख-पुकार से कोलाहल मच गया वहीं दूर तक ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों की भीड़ को पुलिस ने वहां से हटवाकर शवों का कब्जा लिया।