1039 ने दी प्री बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, चार केंद्रों में हुई परीक्षा

1039 ने दी प्री बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, चार केंद्रों में हुई परीक्षा

धमतरी, 29 मई (हि.स.)। प्रदेश के शासकीय और निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए व्यापम द्वारा 29 मई को धमतरी जिले में प्री बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल पंजीकृत 1417 परीक्षार्थियों में 1039 उपस्थित रहे। वहीं 378 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

गुरुवार 29 मई को जिला मुख्यालय धमतरी के चार परीक्षा केंद्र में व्यापमं द्वारा प्री बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा ली गई। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से 12 : 15 बजे तक आयोजित की गई। जिसमें परीक्षा केंद्र बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में 349 उपस्थित और 131 अनुपस्थित, नारायण राव मेघावाले शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी में 274 उपस्थित और 86 अनुपस्थित, शिव सिंह वर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में 261 उपस्थित और 99 अनुपस्थित, डा शोभाराम देवांगन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में 155 उपस्थित और 62 अनुपस्थित सहित कुल 1039 उपस्थित और 378 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जानकारी के अनुसार परीक्षा में नर्सिंग अभिक्षमता, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे गए। 100 नंबर का पेपर था। जीव विज्ञान और अंग्रेजी के प्रश्न सरल थे। नर्सिंग अभिक्षमता से प्रश्न पूछे गए, जिसमें प्लस पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के लिए मिशन इंद्रधनुष के कार्यान्वयन के लिए योजना बताएं। आरबीसी को किस नाम से जाना जाता है। देश में अक्टूबर 1997 में किन संदिग्ध रोग मामलों का पता लगाने के लिए निगरानी प्रणाली शुरू की गई थी। प्रसव पूर्व विकास के चरणों को व्यवस्थित करें। परिवार नियोजन के तरीके बताएं। कालाजार उन्मूलन के लिए क्या पहल की गई है। प्लेटलेटस का जीवन काल कितना होता है। जन्म के समय मनुष्य शिशु के कंकाल में कितनी हड्डियां होती है। सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया। शरीर में रक्त क्या परिवहन करता है। हाथ धोने के सही क्रम बताएं। टीकाकरण का उद्देश्य क्या है जैसे प्रश्न पूछे गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

administrator