इस सरकारी स्कीम में मिल रहे है हर महिने 11 हजार रूपये, ऐसे करें निवेश
इस योजना का नागरिक उठा सकते हैं लाभ

दिल्ली। सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट कर्मचारियों की सबसे बड़ी चिंता रिटायरमेंट को लेकर ही होती है। रिटायरमेंट के बाद हर महीने अगर आपको एकमुश्त पैसा मिलता रहे तो जिंदगी आराम से बीत जाती है। ऐसे में नौकरी करने के साथ ही पेंशन का इंतजाम करना जरूरी है। आज हम आपको एक ऐसी ही सरकारी स्कीम (LIC Jeevan Shanti Policy) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप हर महीने 11 हजार रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं। इस योजना (LIC Jeevan Shanti Policy) में निवेश करने पर कई तरह के लाभ भी मिलते हैं। आइए आपको बताते हैं इस स्कीम के बारे में।

इस योजना का उठा सकते हैं लाभ
हम जिस योजना की बात कर रहे हैं वह एलआईसी (LIC) की न्यू जीवन शांति पॉलिसी (LIC Jeevan Shanti) है। इसमें (LIC Jeevan Shanti) निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद पेंशन का फायदा उठा सकते हैं। LIC ने अपने न्यू जीवन शांति प्लान के लिए बीते महीनों में दरों में संशोधन किया था। इसके तहत अब इस योजना के लिए आवेदन करने वाले नए पॉलिसीधारकों को अब ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस स्कीम के तहत आपको सीमित निवेश में अधिक मुनाफा कमा सकते है।
इस तरह मिलेगी पेंशन
बता दें कि एलआईसी (LIC) की न्यू जीवन शांति पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड प्लान है। इसमें आपको सालाना प्रीमियम देना होता है। पॉलिसी होल्डर पेंशन कब लेना चाहता है इसके लिए भी योजना में ऑप्शन मिलते हैं। आप इसका फायदा 5, 10, 15 या 20 साल बाद ले सकते हैं। कस्टमर के द्वारा चुने गए समय के अनुसार पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। LIC के इस प्लान में आप हर माह पेंशन के तौर पर मिलते हैं। इस स्कीम में निवेश करके आप हर माह एक निश्चित रकम पा सकते हैं। जो लोग एकमुश्त रकम जमाकर तुरंत पेंशन लेना चाहते हैं तो इसका भी लाभ ले सकते हैं।
प्लान के मुताबिक, सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी की स्थिति में 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदने पर आपको 11,192 रुपये की मासिक पेंशन मिल सकती है। कम्युनिटी लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी के मामले में मासिक पेंशन 10,576 रुपये हो सकती है।