Gujarati Film-डॉक्यूमेंट्री के लिए 110 अवार्ड घोषित
कोरोना के कारण अवार्ड देना था लंबित

-ओम मंगलम सिंगलम को श्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड
-कोरोना के कारण अवार्ड देना था लंबित
-46 वर्ग में 3 वर्ष का अवार्ड की घोषणा
अहमदाबाद। राज्य सरकार ने गुजराती फिल्मों के विकास और प्रोत्साहन के लिए वर्ष 2019 में नीति का निर्माण किया था। कोरोना महामारी के कारण पिछले 3 साल से गुजराती फिल्मों को आवार्ड नहीं दिए गए। अब राज्य सरकार ने एक साथ 46 वर्ग में 3 साल के अवार्ड की घोषणा की है। इसके तहत वर्ष 2020 के लिए 34, वर्ष 2021 के लिए 36 और वर्ष 2022 के लिए 40 मिलाकर कुल 110 अवार्ड की घोषणा की है। जल्द ही समारोह का आयोजन कर इन अवार्डों का वितरण किया जाएगा।
वर्ष 2020 के अवार्ड : लवनी लव स्टोरी फिल्म को श्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड, गोल केरी फिल्म को श्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का अवार्ड, गोल केरी फिल्म के लिए श्रेष्ठ अभिनेता के रूप में मल्हार ठाकर और फिल्म केम छो के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में किंजल राजप्रिया का नाम शामिल है।
वर्ष 2021 के लिए कोठी 1947 को श्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड, दिवा स्पप्न को श्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का अवार्ड, ड्रामेबाज फिल्म के लिए आदेश सिंह तोमर को श्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड और भारत मारो देश दे फिल्म के लिए डेनिशा गुमरा ने श्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया जाएगा।
वर्ष 2022 के लिए ओम मंगलम सिंगलम को श्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड, फकत महिलाओं माटे फिल्म को श्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का अवार्ड, फकत महिलाओं के लिए फिल्म के लिए यश सोनी को श्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड और फकत महिलाओं के लिए फिल्म के लिए आरोही पटेल को श्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड दिया जाएगा।
इसके साथ ही गुजरात सरकार ने कुल 18 फिल्म को 3.53 करोड़ रुपए की सब्सिडी चुकाएगी। इसके साथ ही 3 वर्ष में प्रति वर्ष के हिसाब से रीलीज हुई श्रेष्ठ फिल्म, महिला सशक्तिकरण के संबंध में फिल्म, श्रेष्ठ बाल फिल्म, श्रेष्ठ दिग्दर्शन, अभिनेता, अभिनेत्री, पटकथा, संगीत, गीत, नृत्य जैसी कुल 46 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।