न्यूज डेस्क, Surat Darpan, अमरोहा
Updated Fri, 21 Sep 2018 12:56 PM IST
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में निजी बस का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए हैं। घटना डिडोली कोतवाली इलाके के सम्भल मार्ग की है। घालयों को बचाने के लिए जकीला असपताल से लेकर निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की टीमें लगी हुई हैं।
बता दें की यह हादसा डिडोली कोतवाली इलाके में आने वाले जोया सम्भल मार्ग पर हुआ है। जहां सम्भल की ओर जा रही निजी डग्गामार बस पलोला गांव के पास टायर फटने की वजह से पलट गई। बस पलटते ही बस के अंदर सवार 5 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 40 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की पुष्टि जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ने की है। हालांकि मृतकों की संख्या के बारे में अभी कोई ठोस पुष्टि नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार 5 यात्रियों की मौत हो चुकी है और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इस हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी लोगों की मदद के लिए तत्परता से लग गए।
अमरोहा हादसे में मारे गए लोगों के नाम और विवरण
- तहजीब 14 पुत्र बुनियाद निवासी हटव्वा पट्टी, डिडौली अमरोहा
- मोहम्मद खुर्शीद 36 पुत्र फरियाद निवासी भीकमपुर मूढ़ा थाना डिडौली अमरोहा
- नायाद 50 पत्नी गुलाम रसूल निवासी मोहल्ला नमोतका सराय, संभल
- नावेद हुसैन 17 पुत्र नौशाद हुसैन निवासी मोहल्ला कटरा बख्तारवर कोतवाली अमरोहा
- एक अज्ञात
Amroha: 5 people killed, 20 injured after a bus met with an accident today. Police and DM Amroha present at the spot, injured shifted to a hospital. pic.twitter.com/MNXN1SBNlT
— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2018