Surat : हनीट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
12वीं कक्षा के छात्र ने हनीट्रैप में ब्लैकमेल होने पर की आत्महत्या

सूरत/ झारखंड- सूरत में 12वीं कक्षा के छात्र को हनीट्रैप में ब्लैकमेल करने से छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, यह पूरी घटना तब सामने आई जब विद्याथी के परिवार वालों ने खुदकुशी के बाद उसका मोबाइल फोन चेक किया। पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले में शामिल शख्स को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक बाजार पुलिस थाने क्षेत्र की सीमा में एक किशोर ने अपने अपार्टमेंट की छत से नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में जांच के दौरान खुलासा हुआ कि किशोर को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उनके वीडियो को बदनाम करने की धमकी दी जा रही थी और इसके बदले पैसे की मांग की जा रही थी। और किशोर ने अलग-अलग समय पर आरोपी को कुल 9600/- रुपये दिए थे। और पैसे मांगने के तनाव में आत्महत्या कर ली।इसलिए इस घटना में सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर का पता लगाया।
झारखंड के केशवरी गांव से गिरफ्तार किया गया आरोपी
सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी बादल कुमार दामोदर मंडल को झारखंड के सीरिया तालुका केशवरी गांव से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। युवक से पूछताछ में पता चला कि आरोपी लोगों से संपर्क करता था और मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप चैट के जरिए लाइव वीडियो कॉलिंग करने के लिए कहता था, जिसके बाद मोबाइल में अश्लील वीडियो डाउनलोड कर लोगों को दिखाते हुए वीडियो चला दिया।
बदनाम करने की धमकी देकर रुपए मांगता था आरोपी
महिला असल में लाइव है ऐसा दर्शाकर रिकॉर्ड करके वीडियो चैटर को भेज देता था और साथ ही इस वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर पैसे की मांग करता था और वह लगातार अन्य मोबाइल नंबरों व सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता से संपर्क करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व बदनाम करने की धमकी देकर रुपए मांगता था।
आरोपी ने बीए पॉलिटिकल साइंस तक की है पढ़ाई
आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि उसने बीए पॉलिटिकल साइंस तक की पढ़ाई की है और उसके मुताबिक और उसके साथ कई लोग हैं जो इस तरह के काम में शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।और इस बात की जांच की जा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों के साथ इस तरह की हरकत की है।