Gujarat

Gujarat: कल घोषित होगा 12वीं साइंस और Gujket का रिजल्ट, व्हाट्सएप पर ऐसे चेक करे पायेंगे रिजल्ट

छात्र http://gseb.org पर सुबह 9 बजे चेक कर सकते है रिजल्ट

गुजरात। शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च-2023 में आयोजित कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की विज्ञान एवं सामान्य स्ट्रीम की परीक्षा का परिणाम चरणों में प्रकाशित किया जाएगा। 12वीं साइंस का रिजल्ट कल सुबह 9 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।इसके अलावा, Gujket परीक्षा परिणाम भी कल सुबह घोषित किया जाएगा। छात्र http://gseb.org पर सुबह 9 बजे रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप पर भी रिजल्ट पता चल जाएगा। छात्र सीट नंबर 6357300971 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी परिणाम जान सकते हैं।

शिक्षा बोर्ड के जानकार सूत्रों ने बताया कि 12वीं साइंस के बाद सामान्य स्ट्रीम के नतीजे मई के अंतिम सप्ताह में और 10वीं कक्षा के नतीजे जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। शिक्षा बोर्ड द्वारा अंतिम तिथि 14 से 28 मार्च तक आयोजित कक्षा-10 एवं 12 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन सहित कार्य पूर्ण कर लिया गया है।साथ ही अभी रिजल्ट को लेकर तैयारी की जा रही है। मार्कशीट बनाने के साथ ही छात्रों की विषयवार मार्किंग की जा रही है।

बता दे, राज्य भर से कक्षा-12 विज्ञान के 110382 छात्रों, कक्षा-12 सामान्य स्ट्रीम के 565528 छात्रों और कक्षा-10 के 956753 छात्रों ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। हालांकि, परीक्षा में छात्रों की अनुपस्थिति जारी रही। शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा संपन्न होते ही इंटरमीडिएट मूल्यांकन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। कक्षा-10 व 12 के विद्यार्थियों के प्राप्तांकों का विषयवार विश्लेषण कर अंकतालिका तैयार की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button