14 वर्षीय लापता बालक का शव नदी से बरामद

शिमला, 16 मई (हि.स.)। शिमला जिला के नेरवा थाना क्षेत्र में बीते दिनों से लापता चल रहे एक 14 वर्षीय किशोर का शव टौंस नदी से बरामद हुआ है। यह शव अंतरावली के पास नदी में तैरता हुआ पाया गया। इसकी सूचना मिलते ही नेरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल नेरवा भेजा गया। मृतक की पहचान पारस के रूप में हुई है। वह 28 अप्रैल से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता था।

मूल रूप से गांव टेलर तहसील नेरवा निवासी ग्यारू राम ने 28 अप्रैल को अपने बेटे पारस की गुमशुदगी की रिपोर्ट नेरवा थाना में दर्ज करवाई थी। उन्होंने आशंका जताई थी कि पारस का अपहरण किया गया है क्योंकि वह बिना किसी को बताए घर से चला गया था और लौटकर नहीं आया। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

शुक्रवार को फेडिजपुल और गुम्मा के बीच स्थित अंतरावली के पास टौंस नदी में एक शव देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। पारस के माता-पिता ने शव के कपड़े और जूतों से उसकी पहचान की। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

administrator