
राजकोट/अहमदाबाद।राजकोट के भावनगर रोड पर स्थित आर के यूनिवर्सिटी में गुरुवार को पुलिस बंदोबस्त के साथ श्रम विभाग और बाल सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। कार्रवाई में यूनिवर्सिटी के कैंटीन में काम कर रहे 14 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। विभाग ने बाल श्रमिकों को काम पर रखने वाले मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
गुजरात से बाल श्रमिकों के उन्मूलन को लेकर श्रम विभाग सभी जिलों में हर महीने कम से कम 4 छापेमारी करता है। इसी के तहत गुरुवार को राजकोट के आर के यूनिवर्सिटी में श्रम आयुक्त और बाल सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की। यूनिवर्सिटी के कैंटीन में छापेमारी के दौरान 14 बाल श्रमिकों को वहां काम करते पाया गया।
इससे पूर्व सूरत से राजस्थान से लाए गए 137 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया था। वहीं अहमदाबाद के नारोल में भी 10 से अधिक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया था। सूत्रों के अनुसार आर के यूनिवर्सिटी में राजस्थान से बाल श्रमिकों को लाया गया था।