
सूरत। सचिन के समीप वांझ गांव के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में शुक्रवार दिन-दहाड़े बाइक पर आए लुटेरों ने बैंक से 14 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। सम्पूर्ण घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ पता चलता है कि बाइक पर आए लुटेरे पूरे इस्तमीनान से बैंक में जाकर लूटपाट करते हैं।
घटना को लेकर सचिन समेत शहर पुलिस ने चारों ओर से नाकेबंदी कर दी है। सूरत के अंतिम छोर में स्थित सचिन के वांझ गांव के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह 11.30 बजे दो बाइक पर 4 हेलमेट पहने आए युवकों ने बैंक के अंदर जाकर लूटपाट की। बैंक केशियर को रिवॉल्वर दिखाकर बंधक बना लिया और काउंटर में रखे रुपए एक झोले में भर कर चलते बने। पुलिस ने सचिन से बाहर निकलने के सारे रास्ते सील कर जांच शुरू कर दी है।