मुरादाबाद, 15 मई (हि.स.)। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉकवार कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिले के विकास खंडों में 16 मई से दिव्यांगों के चिह्नांकन के लिए ब्लॉकवार कैंप लगेंगे।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें विगत तीन वर्षों से इस योजना का लाभ नहीं मिला है (छात्रों को छोड़कर, जिन्हें हर वर्ष पात्रता प्राप्त होती है), उनके चिह्नांकन के लिए जिले के सभी विकास खंडों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि डिलारी विकासखंड सभागार में 16 व 17 मई को, ठाकुरद्वारा में 17 व 19 मई को, कुंदरकी में 20 व 21 मई को, बिलारी में 22 व 23 मई को, मूंढापांडे में 24 व 26 मई को, भगतपुर टांडा में 27 व 28 मई को, छजलैट में 29 व 30 मई को, मुरादाबाद विकास खंड सभागार में 31 मई व दो जून को शिविर आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल